शाहाबाद मारकंडा (निस) : बीती रात शाहाबाद-अंबाला जीटी रोड पर मिर्ची होटल के पास एक ट्रक और कैंटर की टक्कर में चालक की मौत हो गई। कैंटर चालक अपने कैंटर में बुरी तरह से फंस गया, जिसे राहगीरों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव सिदवां कलां, जिला लुधियाना निवासी दलजीत सिंह ने कहा कि वह ड्राइवर है और उसके पास खुद की अशोका लेलैंड गाड़ी है। उसके गांव का अमनदीप सिंह कैंटर पर ड्राइवरी करता था। बीते दिन वह और उसके गांव का अमनदीप सिंह अपनी अपनी गाड़ी लेकर लुधियाना से चले थे और शिकायतकर्ता ने मुरादाबाद जाना था जबकि अमनदीप सिंह आजादपुर मंडी, दिल्ली जाना था। जब वह जीटी रोड एनएच-44 मिर्ची होटल के सामने पहुंचे तो जीटी रोड पर बीच में एक ट्रक ट्राला खड़ा था। शिकायत में कहा गया कि जीटी रोड पर अंधेरा होने के कारण व सड़क पर दूसरी ओर से लाइट पड़ने के कारण उसके आगे जा रहे कैंटर चालक अमनदीप सिंह को ट्रक ट्राला दिखाई नहीं दिया और उसने ट्रक ट्राला को बचाने के लिए अपनी गाड़ी को जोर से ब्रेक मारे और उसके देखते देखते अमनदीप का कैंटर ट्राले के पीछे जा टकराया और गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से ट्रक ट्राले के पीछे घुस गया और अमनदीप सिंह अपनी गाड़ी में फंस गया, जिसको पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आई। राहगीरों ने चालक अमनदीप को गाड़ी के अंदर से निकालने का प्रयास किया और काफी जद्दोजद के बाद उसे कैंटर से बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से घायल अमनदीप सिंह को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।