कैथल, 20 जून (हप्र)
अभी एनईईटी पेपर लीक की जांच चल ही रही थी कि अब यूजीसी नेट परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई है। भाजपा सरकार ने लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया गया है। बच्चों के साथ-साथ उनके परिवार में निराशा का माहौल है। कांग्रेस महिला प्रदेश महासचिव अनीता ढुल बड़सीकरी ने गांव जाखौली कमान पट्टïी की जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार को अब शिक्षा मंत्रालय का नाम बदलकर लीक मंत्रालय कर देना चाहिए। अनीता ढुल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो भाजपा दावा करती है कि हमने दो देशों के बीच वार रुकवा दी, वह पेपर लीक क्यों नहीं रुकवा पा रहे हैं। इससे युवाओं के भविष्य में अंधकार के सिवाए कोई रोशनी नजर नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा में जनता इनको वोट की चोट से सता से उखाड़ फेंकेगी। इस मौके पर जयपाल, कपूर कादियान, पूर्व सरपंच अजमेर सिंह, होशियार लोहान, राजा कादियान, सुमेर कुण्डू, दरवेश एडवोकेट, दलबीर कादियान, रतना फौजी, रमेश बिढान, अमन लोहान, बलजीत शर्मा, इंद्रा वाल्मीकि, शीशन, बालकिशन जांगड़ा, हिम्मत कादियान मौजूद रहे।