चंडीगढ़, 21 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने राज्य की 91 और कालोनियों को नियमित किया है। नायब सरकार द्वारा पहली बार कालोनियों को नियमित किया है। इससे पहले मनोहर सरकार के दूसरे कार्यकाल में 741 कालोनियों को नियमित किया गया था। अब नायब सरकार ने पलवल की 44, पंचकूला की 21, पानीपत की 14 और महेंद्रगढ़ की 12 अनियमित कालोनियों को वैध घोषित किया है। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने पिछले दिनों कहा था कि साढ़े 400 से अधिक कालोनियों को चिह्नित किया है। कालोनियों के वैध होने के बाद इन कालोनियों में जमीनों की खरीद-फरोख्त में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। निकायों द्वारा ऐसी कालोनियों की प्रॉपर्टी आईडी भी बनाई जा सकेगी। कालोनियों को वैध करने के बाद सरकार इन कालोनियों में बिजली-पानी, सड़कें, सीवरेज, पार्क, स्ट्रीट लाइट आदि की सुविधाएं मुहैया करवाएगी। इसके लिए कालोनियों में रहने वाले लोगों को विकास शुल्क जमा करवाना होगा। सरकार ने 705 छोटे क्षेत्रों (पैच) को भी नियमित किया है। 1200 के करीब ऐसे पैच हैं, जिनके लिए सर्वे किया जा रहा है। सरकारी या वन भूमि के अलावा ग्रीन बेल्ट के पैच नियमित नहीं होंगे।