सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 21 जून
समाधान शिविर के समापन पर अपनी दरखास्त लेकर आए कई लोगों को देखकर डीसी कैप्टन मनोज कुमार उनसे मिलने अपने कार्यालय से बाहर निकले और खड़े होकर उनकी शिकायत सुनने लगे। शुक्रवार को उन्हेड़ी गांव की सोमवती ने डीसी को दरखास्त लगाई कि सर, हम गरीबों की कोई नहीं सुनता, उनके साथ लोग मारपीट करते हैं, सारा परिवार दुखी है। महिला की बात सुन कर डीसी ने तुरंत इस शिकायत पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस कप्तान गंगाराम पूनिया को लिखा।
इस अवसर पर डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने वहां खड़े लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, हम आप लोगों की शिकायत सुनकर उनका हल करने के लिए बैठे है, सभी को न्याय मिलेगा। इसके लिए हरियाणा सरकार ने सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर लगाए जा रहे है। इन शिविरों में अधिकारी बैठकर लोगों की शिकायत सुनकर उनका हल कर रहे है।
इसी क्रम में साबापुर की पूनम ने घर पर मोटर लगवाने की बात डीसी के सामने रखी, डीसी ने उन्हें कहा कि अभी लो, डीसी ने तुरंत डीडीपीओ को निर्देश दिए और कहा कि यह काम कब तक पूरा होगा, दो दिन में इस कार्य को पूरा करके हमें बताए। अपनी बारी की इंतजार में खड़े 3-4 लोगों ने डीसी के सामने आधार कार्ड से संबंधित शिकायत रखी। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि समाधान शिविर में यह सब काम तुरंत हो रहा है, आप कहां रह गए, शिकायतकर्ता ने कहा सर, लेट हो गए। डीसी ने तुरंत अपने पीए आनन्द सभरवाल को बुलाया और निर्देश दिए कि इन सब का आधार कार्ड से संबंधित कार्य है, तुरंत ऑपरेटर बुला कर इनका समाधान करवाएं।