रेवाड़ी, 22 जून (हप्र)
रेवाड़ी-रोहतक हाईवे स्थित गांव रामगढ़ के पास बीती देर रात एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार में अचानक आग लग गई। जैसे ही चालक ने धुआं देखा तो वह और उसका दोस्त कार का सेंट्रल लॉक खोल कर कूद गये और जान बचाई। कुछ क्षणों बाद कार आग को गोला बन गई।
जिला के गांव कालूवास के कार मालिक मुकेश ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार में रामगढ़ चौक होते हुए झज्जर रोड की तरफ जा रहे थे। रात करीब 10 बजे वे रामगढ़ चौक के पास पहुंचे तो कार के डैशबोर्ड में चमक दिखाई दी। उसने इसे चेक किया तो आग लगी हुई थी। उसने व दोस्त ने कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो सेंट्रल लॉक लगा हुआ था। उसने जैसे-तैसे लॉक खोला और दोनों ने बाहर कूदकर जान बचाई। कुछ पल बाद कार में भीषण आग लग गई। इसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई।
जब दमकलकर्मी आग बुझाने पहुंचे, तब तक कार पूरी तरह से स्वाह हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।