गुरुग्राम, 23 जून (हप्र)
गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिस उपायुक्तों की देखरेख में पुलिस की 191 टीमों ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने, अवैध शराब रखने/बेचने वालों, अवैध मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों, जुआ खेलने/खिलाने वालों, वांछित अपराधियों, साइबर ठगी सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त 135 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने बताया कि इस विशेष अभियान में कुल 913 पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों की कुल 191 पुलिस टीमें गठित की गई थी। विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आक्रमण’ के तहत अपराधियों/अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए 21 उद्घघोषित अपराधियों/जमनोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त/सक्रिय कुल 135 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है, जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में कुल 79 अभियोग अंकित करके नियमानुसार कार्रवाई की गई। पुलिस आयुक्त ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जाती है। भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान जारी रहेंगे।