चंडीगढ़, 24 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के गुरुकुलों और संस्कृत पाठशालाओं को दी जाने वाली वित्तीय मदद बढ़ाने का निर्णय लिया है। सोमवार को सीएम नायब सैनी ने इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गुरुकुल, संस्कृत पाठशाला को वित्तीय सहायता उस संस्था में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर दी जाएगी। विद्यार्थियों की 50 से 80 संख्या वाले गुरुकुल, संस्कृत पाठशाला को राज्य सरकार की ओर 2 लाख रुपये प्रतिवर्ष वित्तीय मदद दी जाएगी। 80 से 100 विद्यार्थियों की संख्या पर 3 लाख और 100 से 200 होने पर 5 लाख रुपये की सालाना मदद मिलेगी। 200 से अधिक विद्यार्थियों वाले गुरुकुल और संस्कृत पाठशालाओं को सरकार सात लाख रुपये वार्षिक मदद देगी।