फरीदाबाद, 24 जून (हप्र)
निगम आयुक्त मोना ए श्रीनिवासन ने सोमवार वार्ड-13 में अधीक्षण अभियंता ओमबीर सिंह के साथ नीलम बाटा रोड पर एसी नगर के साथ लगते क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिसमें नीलम बाटा रोड पर जगह-जगह गंदगी के ढेर मिलने और साथ में एसी नगर के साथ लगते नाले की सफाई ना होने पर नाराजगी जताई। निगमायुक्त ने दौरे के दौरान गंदगी पाये जाने और नाले की सफाई न होने पर अधिकारी, कर्मचारी द्वारा कोताही बरतने पर वार्ड-13 के संबंधित कार्यकारी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने और सफाई निरीक्षक का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किये। उन्होंने वार्ड-13 के कार्यकारी अभियंता व सफाई निरीक्षक को जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेरों को उठवाने तथा नालो की सफाई के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने अधिकारियों, कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करें और 30 जून तक सभी नालों की सफाई करवाए। सफाई व्यवस्था को लेकर अगर कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।