चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के मार्गदर्शन में सभा की खुड्डा अली शेर एरिया कमेटी द्वारा प्रथम कुमाऊं प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 23 जून को पंजाब यूनिवर्सिटी में करवाया गया। सभा के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडे ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुमाऊं समाज की 12 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन सभा के अध्यक्ष मनोज रावत, महासचिव दीपक परिहार तथा अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने किया। टूर्नामेंट में कुल 11 मैच खेले गए। सेमीफाइनल में जीरकपुर की टीम ने खुड्डा लाहौरा की टीम को और धनास की टीम ने खुड्डा अली शेर की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में जीरकपुर की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजीकरते हुए 3 विकेट पर 60 रन बनाए। जिसके जवाब में कुमाऊं वॉरियर धनास की टीम 42 रन ही बना पाई। जीरकपुर ने यह मैच 18 रन से जीत कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीरकपुर टीम के उमेश कैड़ा को मिला। मुख्य अतिथि के तौर पर काउंसलर मनोज सोनकर और भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित खैरवाल उपस्थित थे।