नारनौल, 24 जून (हप्र)
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भारती सैनी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने ओबीसी क्रीमीलेयर की आय सीमा छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख करने की घोषणा से आमजन में खुशी है। इसी संदर्भ में रेवाड़ी रोड़ पर लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष दयाराम यादव भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भारती सैनी ने कहा कि रविवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा की ओर से गुरुग्राम के तिकोना पार्क में समरसता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर आय में वेतन और कृषि से आय को शामिल नहीं किया जाएगा। इससे ओबीसी वर्ग को काफी लाभ होगा। यहीं नहीं, नौकरियों में पिछड़ा वर्ग ए और बी के बैगलाग को जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ओबीसी वर्ग के हितों की रक्षा कर रही है और आगे भी करेगी। इस मौके पर पवन प्रजापत, अशोक धोबी, पूर्व पार्षद गीता सैनी, मुकेश यादव, उपासना यादव, योगिता सैनी, सुनीता यादव, ममता, सुमन, शशी, निर्मला नीरपुर, पूर्व पार्षद महेंद्र गौड़, ओबीसी मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य माडूराम सैनी, कैलाश जांगिड़, सैनी आश्रम प्रधान ओमप्रकाश सैनी, महेश कुमार, धीरज सैनी, ओमप्रकाश सैनी, सतीश, रामरूप, नीरज कोकचा, बलबीर, कंवरसिंह यादव, रणजीत सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।