एस अग्निहोत्री/हप्र
पंचकूला, 25 जून
पंचकूला में डॉ. मंगल सेन के नाम पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सिलसिले में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई के लिए 500 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल का प्रयोग किया जाएगा। लेबोरेट्री और लेक्चर हॉल के लिए भवन देखने के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी गठित कर दी गई है। यह कमेटी अगले एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के पूछने पर अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि एमबीबीएस के लिए शीघ्र शुरू होने वाली दाखिला प्रक्रिया के तहत इस मेडिकल कॉलेज में भी 100 सीटों पर दाखिले होंगे।
गौरतलब है कि घग्गर से सटे सेक्टर-32 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) करीब 30 एकड़ भूमि पर 650 करोड़ रुपए की लागत से भव्य इमारत बनाएगा। इमारत का निर्माण पूरा होने तक सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं लगाई जाएंगी। इस नागरिक अस्पताल को नर्सरी के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि गत वर्ष ही तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल कॉलेज के लिए भूमि देने तथा एचएसवीपी द्वारा इसके निर्माण के लिए मंजूरी दे चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के अधिकतर मापदंडों पर खरा उतर रहा है। मेडिकल कॉलेज के लिए जब तक नए भवन का निर्माण नहीं होता, तब तक यहां कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं।