पानीपत, 25 जून (हप्र)
इनसो ने पानीपत जिला के सभी राजकीय काॅलेजों और शहर के एसडी, आईबी व आर्य कालेजों में दाखिला पंजीकरण की तारीख बढ़ाने की मांग की है। छात्र संगठन इनसो ने छात्रों के साथ मंगलवार को जिला प्रधान बलराज देशवाल व इनसो के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में तहसीलदार विरेंद्र गिल के माध्यम से हायर एजुकेशन डायरेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इनसो नेताओं ने बताया कि पानीपत के राजकीय और एडिड सहित सभी 14 काॅलेजों में 15083 सीटों पर ऑनलाइन दाखिलों के लिए पंजीकरण 3 जून से शुरू हो चुका है जोकि 25 जून रात 12 बजे तक होगा जबकि जिले में 12वीं में हरियाणा बोर्ड में 9843 और सीबीएसई में 5450 विद्यार्थी पास हुए हैं। छात्रों की संख्या ज्यादा होने और नेट सर्वर डाउन होने पर सभी छात्र अभी तक दाखिलों के लिए आवेदन नहीं कर पाये रहे हैं, जबकि पहले तीन दिन तो पोर्टल ही नहीं चला। उन्होंने मांग कि पंजीकरण की तारीख कम से कम एक सप्ताह बढ़ाई जाये।