सोलन, 25 जून (निस)
विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक तीसरे दिन ट्रेनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया। इससे ट्रैक पर सभी ट्रेनें पहले की तरह अपने तय समय पर कालका से शिमला तक संचालित होंगी और देश-विदेश के हजारों सैलानी विश्व धरोहर ट्रैक के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे। शिमला में समरहिल के समीप पुल नंबर 800 की मरम्मत के चलते पिछले तीन दिन से कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर सभी ट्रेनें तारादेवी, सोलन और बड़ोग तक ही चलाई जा रही थीं। रेलवे के मुताबिक बरसात के मौसम को देखते हुए यहां पुल के नीचे आरसीसी पिलर बनाए गए हैं। सोमवार दोपहर बाद तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनों को चलाने की अनुमति के बाद सबसे पहले ट्रॉली, फिर इंजन को इस पुल से गुजारा गया। इनका सफल ट्रायल होने के बाद हिमालयन क्वीन ट्रेन इस पुल से गुजरकर शिमला रेलवे स्टेशन तक पहुंची।