अम्बाला शहर, 25 जून (हप्र)
भारत में आपातकाल लगने की घटना को कदापि भुलाया नहीं जा सकेगा। कम से कम वे लोग तो इसको बिल्कुल भी भूल नहीं पाएंगे जिनके परिवारों के साथ उस समय की सत्ता के नेताओं ने उत्पीड़न किया। ऐसे में आज के दिन को भाजपा काला दिवस के रूप में मना रही है। यह विचार आज परिवहन राज्यमंत्री असीम गोल नन्यौला ने भाजपा कार्यालय अम्बाला शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने आपातकाल के दौरान उत्पीड़ित किए गए कई लोगों को सम्मानित भी किया। परिवहन मंत्री ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में युद्ध अथवा महामारी जैसी स्थिति में आपातकाल यानि इमरजेंसी लगा दी जाए तो कुछ हद तक समझ आ सकता है परंतु केवल अपनी सत्ता बचाने के लिए रातों रात इमरजेंसी ठोंक कर नागरिक अधिकारों तक को निलम्बित करके विपक्षी नेताओं को जेल में ठूंस देने की कार्रवाई को केवल लोकतंत्र पर बदनुमा दाग है।