सफीदों, 28 जून (निस)
पानीपत सड़क मार्ग के एक ढाबे पर खाना खाकर पैसे देने की बजाय ढाबा मालिक से मंथली मांगने वाले आखिर अपनी कार छोड़ भाग गए। पुलिस को दी शिकायत में स्थानीय वार्ड-8 निवासी रोशनलाल ने कहा कि उसका दो भाई के नाम से शुद्ध वैष्णों ढाबा पानीपत-सफीदों रोड पर है। सुबह करीब तीन बजे 3 युवक एक कार में आए और ढाबे पर खाना खाया। इसके बाद उन्होंने 6 आदमियों का खाना पैक करवाया। ढाबा मालिक के अनुसार उसने अपने कर्मचारी से कहा कि उनसे खाने के पैसे ले ले। जिस पर उन युवकों ने कहा कि तुम अपने मालिक को भेजो, हम उसी को पैसे देंगे। जब वह उनके पास गया तो उन्होंने उसे कहा कि तुम हमें जानते नहीं हो। हम पैसे देने वाले नहीं बल्कि पैसे लेने वाले हैं। जो भी हो आराम से दे दो, नहीं तो हम जबरदस्ती लेना भी जानते हैं। तुम्हे ढाबा चलाना है तो हमें हर महीने पैसे देने होंगे। अगर हर महीने पैसे दोगे तो तुम्हारे काम में कोई बाधा नहीं डालेंगे।
जब उसने पैसे देने से मना किया तो वे उसे जबरदस्ती अपनी कार में डालने लगे। किसी तरह उनसे छूटकर वह नीचे गिर गया और भागकर अंदर से लाठी लेकर आया। उसने चिल्लाना शुरू कर दिया तो बदमाश युवक अपनी कार को ढाबे पर छोड़कर भागे तो गोली चलने की आवाज आई। पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जांच शुरू की है।