हथीन, 8 जुलाई (निस)
हथीन उपमंडल के थाना उटावड़ अंतगर्तत एक गांव में घर से खेतों पर गई युवती के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया। गैंगरेप के दौरान युवती की अश्लील फोटो व वीडियो बना भी ली। फोन कर युवकों ने बुलाया तो आने से इनकार करने पर उन्होंने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर रविवार देर शाम एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह 18 जून को अपने घर से खेतों की तरफ गई थी। रास्ते में जाते समय कैफ उसे बहला-फुसलाकर खेतों से दूर ले गया। वहां दो युवक पहले से ही मौजूद थे। तीनों ने जबरदस्ती गैंगरेप किया। रेप के दौरान उन्होंने उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। घटना के करीब 15 दिन बाद कैफ का फोन आया और मिलने के लिए बुलाया। युवती ने मना कर दिया। मना करने के बाद कैफ ने उसे धमकी दी कि यदि वह नहीं आएगी तो अश्लील फोटो व वीडियो को वायरल कर देगा। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।