रतिया, 9 जुलाई (निस)
सोमवार रात्रि को शहर के टोहाना रोड स्थित एक निजी अस्पताल में एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो जाने के पश्चात परिजनों द्वारा अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए व हंगामा किया। मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टर की गिरफ्तारी व उसकी डिग्री की जांच की मांग को लेकर फतेहाबाद रोड हरियाणा-पंजाब स्टेट हाईवे पर महिला का शव रखकर जाम लगा दिया। महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात उप पुलिस अधीक्षक संजय बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने जांच के पश्चात उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके पश्चात परिजनों द्वारा जाम खोला गया। इस संदर्भ में मृतका के बेटे भूपेंद्र उर्फ हैप्पी ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि कल सुबह उसकी माता को अधिक बुखार होने तथा प्लेट्स कम होने के कारण उसे इलाज के लिये शहर के सहारा अस्पताल में दाखिल करवा गया था। तथा वहां पर मौजूद डॉक्टर साहब ने उसकी माता का इलाज शुरू कर दिया था,उन्होंने बताया कि रात्रि को करीब 10 बजे उसकी माता को सर्दी लगने शुरू हो गई तो वहां पर मौजूद कंपाउंडर ने अस्पताल के डॉक्टरों को फोन किया, परंतु डॉक्टरों ने आने से मना कर दिया। इसके पश्चात कंपाउंडर ने अपने हिसाब से बोतल लगा दी। पीड़ित बेटे ने आरोप लगाते हुए बताया की बोतल लगाने के पश्चात उसकी माता की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद कंपाउंडर ने उसकी माता को टीका लगा दिया, जिससे उसकी माता की ज्यादा तबियत खराब हो गई और तुरंत मौत हो गई।