सोनीपत, 9 जुलाई (हप्र)
राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, राई स्थित अशोका विश्वविद्यालय में पिछले दिनों कुछ विद्यार्थियों द्वारा फिलिस्तीनी वेशभूषा धारण कर फिलिस्तीन देश के पक्ष में नारेबाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पर हिंदू संगठन हरकत में आ गये। इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचकर न केवल विवि. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे सोनीपत के अशोका विश्वविद्यालय का बताया गया था। इस वीडियो में कुछ विद्यार्थी फिलिस्तीन के नागरिकों जैसी पोशाक पहने उस देश के पक्ष में नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो का कई हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध किया था। मंगलवार को करणी सेना, विश्व हिंदू परिषद, पुजारी महासभा के कई पदाधिकारी विवि के गेट पर पहुंचे और यहां हाथों में पोस्टर लेकर विवि. प्रशासन व प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का विरोध किया। संगठनों ने यहां गेट के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसके बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारी पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पर पहुंचे और वहां एसीपी मुकेश को शिकायत देकर विवि. प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर करणी सेना के प्रदेश महामंत्री दीपक चौहान, विहिप से विकास मंगला, संजय भारद्वाज, ताहर सिंह, शीतल, सिद्धार्थ, प्रिंस, संतोष गुप्ता, धर्मेंद्र, पुजारी महासभा के अध्यक्ष देवी शंकर, सचिन, गोपाल, निरंजन, करणी सेना के प्रदेश महामंत्री दीपक चौहान ने बताया कि अशोका विवि. में 2017 से ही देश विरोधी गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसके खिलाफ सीबीआई जांच होनी चाहिए।