पिंजौर, 10 जुलाई (निस)
कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार पर कालका विधानसभा क्षेत्र की विकास कार्यों में अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले ही यहां पर भाजपा द्वारा विकास कार्य नहीं करवाए गए और जो कुछ सड़कें बनी भी हैं वे भी बनते ही टूट गई थीं। चौधरी ने बताया उन्होंने इस विषय पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को पत्र भेजकर कालका विधानसभा क्षेत्र में गत 3 वर्षों के दौरान बनी नई सड़कों के टूटने के मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग की है। विधानसभा टीम जांच में एक विशेषज्ञ भी शामिल करे। चौधरी ने कहा कि कालका क्षेत्र की सड़कों की बदहाली और खराब क्वालिटी के मामले को हर विधानसभा सत्र में उठाया लेकिन अभी भी सड़कों की खस्ताहालत सुधर नहीं रही है। उन्होंने कहा नई सड़कें बहुत ही जल्दी टूट रही हैं। इस अवसर पर पवन कुमारी शर्मा, अजय सिंगला, उजाला बक्शी, अश्वनी चुन्ना पार्षद, दर्शन सिंह पार्षद, रणदीप सिंह राजू, नरेश मान, हर्ष कुमार, चंचल शर्मा, कृष्णा शर्मा, सुनील कुमार मौजूद थे।