शिमला, 12 जुलाई (हप्र)
यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ ने हिमाचल में आधार के प्रभाव को अधिकतम करने पर केंद्रित एक कार्यशाला का शिमला में आयोजन किया। इसका उद्घाटन यूआईडीएआई की क्षेत्रीय डीडीजी भावना गर्ग ने किया। हिमाचल प्रदेश सरकार में सचिव प्रियातु मंडल, राघय शर्मा, डॉ. निपुण जिंदल और यूआईडीएआई के निदेशक जगदीश कुमार व डिप्टी राणा प्रीतपाल सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर आधार पारिस्थितिकी तंत्र, प्रमाणीकरण प्रक्रियाओं और आधार के अधिकतम प्रभाव प्राप्त करने के लिए उपयोग के मामलों पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यशाला में विभिन्न सरकारी विभागों के 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में यूआईडीएआई और हिमाचल के प्रशासनिक ढांचे के प्रमुख लोगों के नेतृत्व में गहन चर्चा हुई। कार्यशाला में राज्य में आधार नामांकन और सत्यापन को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। भावना गर्ग ने बच्चों के नामांकन के लिए विभिन्न विभागों के एकीकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। निदेशक जगदीश कुमार ने आधार पारिस्थितिकी तंत्र, प्रमाणीकरण प्रक्रिया और सुशासन और जीवन में आसानी के लिए विभिन्न उपयोग के मामलों का एक व्यापक अवलोकन प्रस्तुत किया। भावना गर्ग ने सुशासन पहल में आधार के संभावित उपयोग जैसे कानूनी ढांचे के महत्व पर प्रकाश डाला।