संगरुर, 14 जुलाई (निस)
पातड़ां शहर के प्राचीन शिव मंदिर के समीप एक बस्ती में डायरिया फैलने से दर्जनों लोग बीमार पड़ गए जिन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिलने से बिगड़े हालात के बाद हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस्ती का दौरा किया और लोगों से बचाव के लिए ओआरएस का घोल बनाकर पीने की अपील की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस्ती से पीने के पानी के सैंपल भी लिए हैं। इस बीच, सिविल सर्जन पटियाला डाॅ. संजय गोयल ने शहर का दौरा कर जायजा लिया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. लवकेश कुमार ने अस्पतालों में पहुंचकर गंभीर मरीजों को राजिंदरा अस्पताल पटियाला और जिनकी हालत में सुधार है, उन्हें सरकारी अस्पताल पातड़ां में भेजने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में पिंकी देवी और बब्बी कुमार ने बताया कि सीवरेज सिस्टम बंद होने के कारण कई बस्तियों में पीने का पानी मिलकर घरों में गंदा पानी आ रहा है।
बस्ती के अधिकांश गरीब लोगों द्वारा जबरन गंदा पानी पीने से कई बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। इस समय अलग-अलग अस्पताल में करीब 40 मरीज भर्ती हैं। वार्ड पार्षद भगवत दयाल निक्का ने कहा कि कई बार नगर परिषद से सीवरेज बंद कराने की मांग के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। वहीं उन्होंने अपने स्तर से लोगों को शिव मंदिर से पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास किया था। नगर परिषद अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि नगर परिषद शहर की सफाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पातड़ां शहर में डायरिया का प्रकोप चिंताजनक है। इसे ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।