संगरूर (निस) : पातड़ां में दूषित पेयजल से हुए डायरिया से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है। आज भी एक दर्जन से अधिक नये मरीजों को दाखिल कराया गया है। इनमें एक बच्ची और एक युवती की हालत गंभीर होने पर भगवां स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अब तक करीब 80 मरीज डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ लवकेश कुमार ने बताया कि डायरिया रोग से पीड़ित अधिकांश मरीज 15 व 16 वार्ड से हैं। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरु तेग बहादुर नगर निवासी जसवंत सिंह की मौत हो गयी। नगर कौंसिल पातड़ां की कार्यकारी अधिकारी बलजिंदर कौर, अध्यक्ष रणबीर सिंह और कांग्रेस हलका शुतराणा के प्रभारी दरबारा सिंह बन्नवाला ने प्रभावित इलाकों और शहर के विभिन्न अस्पतालों में जाकर मरीजों का हाल जाना। नगर परिषद अध्यक्ष रणबीर सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में नगर परिषद के कर्मचारियों के माध्यम से इन मोहल्लों की साफ-सफाई कराकर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करने वाले पाइपों की मरम्मत करा दी गयी है।