पठानकोट (एजेंसी) : पंजाब पुलिस ने पठानकोट जिले में आतंकी हमले या बंधक बनाये जाने जैसी किसी भी घटना से निपटने के लिए सेना द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) की तीन टीम को जिले के तीन उपसंभागों में तैनात करने का फैसला लिया है। पठानकोट के एसएसपी सुहैल कासिम मीर ने बताया कि सीमावर्ती जिले के तीन उपसंभागों में तैनात किए जाने वाली इन उच्च प्रशिक्षित क्यूआरटी टीम को विशेष वाहनों से लैस किया जाएगा, जिनमें एलएमजी लगी होंगी। एसएसपी ने बताया कि प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को कई प्रकार के उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्यूआरटी टीम में 10 पुलिसकर्मी शामिल होंगे और वे अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त करेंगे।