मोहाली (हप्र) हथियारों की नोक पर गाड़ियां लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उनका पीछा कर रही थी। दोनों बदमाश बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे। आईटी सिटी क्षेत्र में प्लाकशा यूनिवर्सिटी के ठीक पीछे सेक्टर-101 में सड़क मुड़ते समय बुलेट स्लिप हो गया, जिस कारण दोनों बदमाशों की टांगें टूट गईं। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान लक्की उर्फ काला निवासी अवा बस्ती फिरोजपुर सिटी व धरमिंदर सिंह निवासी कपूरथला के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपियों से .32 बोर दो पिस्टल व 4 कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फेज-6 में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जीरकपुर से क्रेटा और मोहाली से चाकू मारकर स्विफ्ट डिजायर कार छीनी थी।