भिवानी, 18 जुलाई (हप्र)
शहर में पेयजल की किल्लत नागरिकों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने प्रदर्शन कर स्थानीय रोहतक गेट चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। धीरज सिंह ने कहा कि इन दिनों पूरे शहर में पेयजल की समस्या है, शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर कई-कई दिन तक सप्लाई नहीं आती तथा कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर सीवरेज का दूषित पानी मिक्स होकर सप्लाई में आ रहा है। उन्होंने कहा कि मजबूरीवश दूषित पेयजल का प्रयोग करने से नागरिक बीमार हो रहे हैं तथा शहर में महामारी फैलने का भी भय बना हुआ है। जिसके चलते पिछले कई दिनों से शहर में नागरिक रोजाना रोष जताकर प्रशासन व सरकार को चेताने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकार व प्रशासन नींद में हैं। धीरज सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार समस्याओं की सरकार बन चुकी है, नागरिकों को राहत पहुंचाने की बजाय उनकी परेशानियां ही बढ़ाने का काम करती है। यह सरकार का ही दायित्व होता है कि वह नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कसर ना छोड़े, लेकिन भाजपा सरकार आमजन को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर उनको प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। जिसका बदला जनता चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर लेगी।