भिवानी, 19 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस के महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह के आवास पर ईडी की कार्रवाई पर वरिष्ठ नेता ईश्वर शर्मा प्रधान ने कहा कि यह भाजपा सरकार की बौखलाहट और हताशा को दर्शाती है।
उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि जब-जब भी किसी राज्य में चुनाव नजदीक आते हैं, भाजपा इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई और दूसरी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं को डराने का प्रयास करती है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महेेंद्रगढ़ रैली में आकर पिछड़ों के उत्थान की बात कही, वहीं अहीरवाल के दिग्गज नेता और पिछड़ा वर्ग व छत्तीस बिरादरी के नेता राव दान सिंह के यहां ईडी से छापा मरवाकर भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की जनता की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है। इसका आने वाले विधानसभा चुनाव में महेंद्रगढ़ की जनता वोट की ताकत से बदला लेने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि इस तरह के हथकंडों से न डरेंगे और न झुकेंगे और पूरे प्रदेश के अंदर कांग्रेस और ज्यादा मजबूती से उभरेगी।