बल्लभगढ़, 19 जुलाई (निस)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा, प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सेक्टर 22 के अध्यक्ष मुख्य तकनीकी निदेशक, इंटरनेशनल कराटे मास्टर इंटरनेशनल पॉलीटिकल एडवाइजर प्रोफेसर गंगेश तिवारी, पूर्वांचल प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा नेता अंगद चौरसिया, समाजसेवी संजीव कुशवाहा, इंटरनेशनल डांस कोरियोग्राफर अशोक डी स्टार व समस्त सहयोगिजन के साथ मिलकर बल्लभगढ़ विधानसभा सेक्टर-10 में पौधारोपण किया। पौधारोपण के दौरान टिपर चंद शर्मा व गंगेश तिवारी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। हर मनुष्य को पौधा लगाना चाहिए। उन्होंने वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, पेड़ो के बिना मेरे यार, जीवन में होगा अंधकार, अपना सच्चा धर्म निभाए, पेड़ बचाकर कर्तव्य निभाए तथा पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ, इस दुनिया को सुंदर बनाओ आदि स्लोगन लोगों को बताए।