पिंजौर, 20 जुलाई (निस)
कालका रेलवे स्टेशन के साथ लगती रेलवे ब्रॉड गेज कॉलोनी में कई जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे बारिश में दुर्गंध फैल रही है। इससे रेल कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं। कूड़े के ढेरों को कई दिनों तक उठाया नहीं जाता, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना है। उन्होंने बताया कि इस विषय में उन्होंने रेलवे चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर कालका को अवगत करवाया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अशोक कुमार ने चेतावनी दी कि यदि इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो रेलवे के उच्च अधिकारियों को शिकायत की जाएगी।