हमीरपुर, 20 जुलाई (एजेंसी)
इस सप्ताह के शुरू में कश्मीर में जान गंवाने वाले अग्निवीर सैनिक के माता-पिता ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अपने बेटे की मौत की जांच कराने और उन्हें न्याय दिलाने का आग्रह किया है। कश्मीर के अखनूर के टांडा इलाके में तैनात निखिल धाड़वाल की बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी। वह अग्निवीरों के पहले बैच से थे और सेना में सेवा के दो साल पूरे कर चुके थे। धाड़वाल के पिता और टैक्सी चालक दलेर सिंह ने कहा कि उन्हें फोन पर बताया गया कि उनके बेटे को चोट लगी है और बाद में उसकी मौत हो गई। उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मौत के कारणों की जांच करवाने का शनिवार को आग्रह किया। सैनिक का पार्थिव शरीर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में उनके पैतृक गांव लाहलारी लाया गया और पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
धाड़वाल के माता-पिता ने बताया कि सेना की ओर से पहले उन्हें बताया गया था कि वह गंभीर रूप से घायल है, लेकिन बाद में बताया गया कि उसकी मौत हो गई है। धाड़वाल के पिता ने कहा कि न्याय मिलना चाहिए, ताकि अग्निवीर जैसी योजना में शामिल होने से कोई न डरे। मृतक सैनिक के भाई अखिल ने भी सरकार से मौत के कारणों की जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है।