संगरूर, 20 जुलाई (निस)
सोने के आभूषणों पर ऋण उपलब्ध कराने वाली मुथूट फाइनेंस कंपनी के मोरिंडा के एरिया मैनेजर विजय अरोड़ा ने संगरूर ब्रांच मैनेजर हरदीप कौर निवासी सुनाम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में कहा कि हरदीप कौर ने कंपनी को करीब 39 लाख रुपए का चूना लगाया है। जांच में यह भी सामने आया है कि मैनेजर ने अपने बेटे राजकुमार को भी लोन दिया है, लेकिन उससे सोना नहीं लिया गया। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि अधिकारी ने कंपनी के पास 271.4 ग्राम वजन के 12 गोल्ड लोन गिरवी रखे थे, लेकिन सिस्टम में अधिक वजन की प्रविष्टियां करके मुथूट फाइनेंस के मुख्य कार्यालय से अधिक पैसा लेकर लाभ प्राप्त किया गया है। कंपनी अधिकारी ने जांच में पाया है कि हरदीप कौर ने गोल्ड सिस्टम में अधिक एंट्री करके बड़ी रकम का गबन किया है। कंपनी को संगरूर ब्रांच में चल रहे इस गोरखधंधे की जानकारी तब मिली जब कंपनी का ऑडिट जैस मेनन और मनोज सिंह भाटी ने किया। ऑडिट के दौरान यह बात सामने आई कि हरदीप कौर शाखा प्रबंधक ने लोगों द्वारा रखे गए सोने, ‘उपभोक्ताओं द्वारा लिए गए ऋण के पैसे’ पर कुल 39 लाख 16 हजार 138 रुपये का गबन किया। पुलिस ने हरदीप कौर शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।