गुहला चीका, 20 जुलाई (निस)
बेंगलुरु में आयोजित 13वीं जूनियर व सब जूनियर राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में चीका खेल नर्सरी के खिलाड़ियों ने 5 पदक जीतकर गुहला क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कोच डॉ. सतनाम सिंह ने बताया कि पैरा कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता बेंगलुरु में 15 से 17 जुलाई तक किया गया था। चीका खेल नर्सरी की खिलाड़ी माफी ने 100 मीटर व 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता। ऊषा ने गोला फैंक व चक्का फैंक में रजत पदक, भाला फैंक में कांस्य पदक जीता। जीवन ने 100 मीटर रेस में रजत पदक जीता है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की इस सफलता से खेल नर्सरी के अन्य खिलाड़ियों में नया जोश भर दिया है। कोच ने बताया कि चीका खेल नर्सरी में इस समय लगभग 250 खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं।