रोहतक, 20 जुलाई (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रोहतक के सहयोग से एनसीसी कैडेट्स के लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 350 से ज्यादा एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एनसीसी के पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ मुख्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल मंजीत सिंह मोखा रहे। मोखा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य में जो भी करना चाहते हैं उसकी रूपरेखा पहले से तैयार कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सबसे ज्यादा प्रेरणा गीता के ज्ञान से मिलती है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को सामाजिक कार्य भी करते रहना चाहिए, यही देश प्रेम है।
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचएल वर्मा ने अपने वक्तव्य मे जीवन प्रबंधन की महत्ता पर जोर दिया और युवाओं के दिमाग को आकार देने और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की भावना को बढावा देने के प्रयासों के लिए एनसीसी की सराहना की। मंच संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. अनिल डूडी और वोट ऑफ थैंक्स डॉ. सोनम बिसला ने किया। कार्यक्रम में ब्रिगेडियर हरबीर सिंह, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, ग्रुप कमांडर, रोहतक, कर्नल केएस बुधवार, कॉमडिग ऑफिसर 1 हरियाणा बटालियन, रोहतक, कर्नल अमित मैथ्यू कॉमडिग ऑफिसर 2 हरियाणा बटालियन, रोहतक, कर्नल मनबीर सिंह धनखड़, सूबेदार मेजर अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे।