महेंद्रगढ़, 20 जुलाई (हप्र)
महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करवाने को लेकर चल रहा जनसंपर्क अभियान शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान संघर्ष कमेटी ने ग्रामीणों को आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया। संघर्ष कमेटी ने शनिवार को गांव डुलाना, देवास, चितलांग, सुरजनवास, मुडायन, बवानियां, खेड़ा व मेघनवास में ग्रामीणों को जागरूक किया तथा 10 अगस्त को होने वाले बड़े आंदोलन में भाग लेने की अपील की गई। ग्रामीणों ने टीम का पगड़ी व फूलमाला पहनाकर स्वागत कर आंदोलन में भाग लेने का आश्वासन दिया। समाजसेवी बलवान फौजी ने बताया कि जब तक जिला मुख्यालय की मांग पूरी नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा। महेंद्रगढ़ के लोग आजादी के बाद से अपने हक से वंचित हैं। लगातार क्षेत्र के लोगों की ओर से जिला मुख्यालय की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन लोगों को सरकार की ओर से केवल झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। जब तक उन्हें जिला मुख्यालय नहीं मिल जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर समाजसेवी रामनिवास पाटोदा, डॉ. धर्मबीर पायगा, रणधीर गुढ़ा, विक्रम फौजी मेघनवास, पीटीआई रामचंद्र फौजी, अशोक यादव माजरा खुर्द, हवलदार राकेश बेरी, जगदेव फौजी, प्रमोद फौजी बलायचा, सतबीर फौजी पायगा, दीपक फौजी सुरजनवास सहित टीम के अनेक सदस्य मौजूद रहे।