हिसार, 20 जुलाई (हप्र)
भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा के सब डिवीजन प्रवास कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष रामकेश श्योराण ने आजाद नगर व सातरोड सब डिवीजन में प्रवास करते हुए अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों से संपर्क साधा। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों से 29 जुलाई को करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामकेश श्योराण व जिला सचिव पवन गुंदली ने बताया कि सरकार व निगम प्रशासन अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रहे हैं, जिसके चलते कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि थर्मल के अनुबंधित कर्मचारियों को ठेकेदारों के चंगुल से निकाल कर कौशल रोजगार निगम में शामिल नहीं किया गया है। बिजली निगमों के अनुबंधित कर्मचारियों को बहुत कम वेतन और नाममात्र सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि संगठन कर्मचारियों की मांगों को लेकर लगातार आवाज उठा रहा है। इसके तहत 4 जुलाई को प्रदेश भर में जिला स्तर पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान विक्की डीईओ, राजकपूर, दलबीर, राजेश, सुनील, जयवीर सिलन सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।