चरखी दादरी (हप्र) : इनेलो- बसपा गठबंधन की मीटिंग पार्टी कार्यालय में पूर्व विधायक रणबीर मंदोला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए रूपरेखा तय की और निर्णय लिया कि गठबंधन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी घर-घर पहुंचकर पार्टी की नीतियों बारे अवगत कराएंगे। साथ ही संकल्प लिया कि गठनबंधन के लिए हुए समझौते अनुसार विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए मेहनत करेंगे। बैठक में जिला प्रधान विजय पंचगांवा, जयभगवान ठेकेदार, आनंद श्योराण, राहुल मराठा, दरियाव सिंह एडवोकेट, रविन्द्र फौगाट, सुरेश चेयरमैन, कान्ता श्योराण, महेन्द्र जाखड़, बबलू श्योराण, राजेन्द्र घिकाड़ा, जीतू सांगवान उपस्थित रहे।