भिवानी, 20 जुलाई (हप्र)
राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा निर्मित रोड़ नंबर-148बी के हिस्से गांव मिलकपुर से हांसी बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। जिससे वहां बहुत सी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते गांव बड़सी गुजरान, बड़सी जाटान, दर्जुनपुर, चोरटापुर व मिलकपुर के ग्रामीण को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में ग्रामीण पिछले कई दिनों से गांव बड़सी मजरा में में धरने पर बैठे हैं।
धरनारत ग्रामीणों का समर्थन करने शनिवार को पूर्व इंजीनियर इन चीफ हरियाणा व कांग्रेस नेता विनोद भूषण दहिया समर्थन देने पहुंचे तथा ग्रामीणों की मांग जल्द पूरी किए जाने की मांग की।
इस मौके पर कांग्रेस नेता विनोद भूषण दहिया ने कहा कि भिवानी- हांसी मार्ग पर एनएचएआई द्वारा 148बी का निर्माण कार्य जारी है। जिसके लिए सड़क के दोनों तरफ लगती किसानों की जमीन अधिगृहीत कर ली गई। लेकिन निर्माणाधीन इस मार्ग को अधिक ऊंचा बनाया जा रहा है तथा किसानों के खेत नीचे पड़ने के बावजूद उन्हें मार्ग पर उतरने व चढ़ने तक का मार्ग नहीं दिया। जिसके चलते किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सिंचाई नालों की व्यवस्था भी नहीं की गई, जिसका असर उनकी फसलों पर सीधे रूप से पड़ता। उन्होंने मांग की कि पिलर नंबर 36100 या पिलर नंबर 37500 पर एंट्री- एक्जिट प्वाइंट दिया जाए।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त गांव में कई शिक्षण संस्थान हैं, जिसके करीब 15 गांव जुड़े हैं तथा उन्हें यातायात में कठिनाइयां हो रही है। इससे रोजगार एवं व्यापार भी बुरा असर पड़ रहा है।