सोनीपत, 20 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी हार सामने देखकर भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है और ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों के खुले दुरुपयोग पर उतर आई है। सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार की आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई गिरफ्तारी इसका जीता-जागता उदाहरण है।
सोनीपत में एक संयुक्त बयान में कांग्रेस पार्टी के सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, गोहाना से विधायक जगबीर मलिक, खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि व बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल ने आरोप लगाया कि विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी और कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर पर रेड का समय ये साबित करता है कि यह सब राजनीतिक विरोधियों को बेवजह डराने-धमकाने का कुत्सित प्रयास है।
आने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा की केंद्र सरकार के इशारों पर प्रदेश में कांग्रेसविधायकों और कांग्रेस जनों पर ये कारवाई साबित करती है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भरपूर समर्थन मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से हताश और बेबस है।
उन्होंने देश की न्यायिक व्यवस्था में विश्वास जताते हुए कहा कि राजनीति से प्रेरित ऐसे मुकदमों की पोल जल्द खुल जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब समझती है और भाजपा का संविधान और लोकतंत्र विरोधी चेहरा पूरी तरह बेनकाब हो चुका है।
कांग्रेस सांसद और विधायकों ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता अपनी वोट की चोट से इनको करारा जवाब देगी। बता दें कि पंवार के ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी ने रेड की थी।