पानीपत, 20 जुलाई (वाप्र)
हरियाणा के विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बाबरपुर के वार्ड 26 व सिवाह गांव में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के प्रति वे गंभीर हैं। वह हमेशा उनके हितों के बारे में चिंतन करते रहते हैं। राज्य की खुशहाली के लिए लोगों की समस्याओं दूर होना आवश्यक है। अधिकारियों को इसमें रुचि लेकर गंभीरता दिखानी होगी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कम से कम समय में लोगों की समस्याओं का समाधान करें। मंत्री ने कहा कि विकास के मामले में राज्य सरकार ने सबका साथ सबका विकास के पैट्रन पर कार्य किया है। पूरे प्रदेश में समान रूप से प्रदेश का विकास करने में अहम भूमिका निभाई है। मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया आपकी सरकार आप के द्वार कार्यक्रम मे जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बाबरपुर के वार्ड 26 में सीवर की व्यवस्था करने व पीने के पानी की व्यवस्था करने के संदर्भ में मंत्री को अर्जी दी। मंत्री ने आगामी समय के दौरान इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसराना के वार्ड 6 से पूर्व पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता रंजीता कौशिक ने मंत्री को पूर्व में दी गई कुछ समस्याओं के समाधान के लिए फिर से अनुरोध किया। वार्ड नंबर 22 की ब्लॉक समिति सदस्य कुसम ने वाल्मीकि आश्रम में हाल बनाने की प्रार्थना की। शिकायतकर्ता सुखबीर जयवीर, जयपाल, रामपाल व जोरा सिंह ने दिल्ली पेरलर नहर पर छठ घाट बनाने व अन्य कई समस्याओं को लेकर अर्जी दी।
गांव सिवाह की बाजीगर जाति के लोगों ने पीने के पानी के लिए नलकूप लगाने की मंत्री से मांग की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस कार्य को जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जाएगा।