पानीपत, 20 जुलाई (हप्र)
कोर्ट परिसर में शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदेश शर्मा व अन्य जजों, अधीक्षक जिला न्यायालय, पानीपत जिला बार एसोसिएशन, जिला न्यायवादी व अन्य न्यायिक कर्मचारियों द्वारा पौधरोपण किया गया। इस दौरान न्यायिक परिसर में विभिन्न किस्मों के 500 से अधिक पौधे लगाए गए। सेशन जज सुदेश शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिये सभी लोगों को मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए और पर्यावरण को संतुलित रखने में पौधरोपण ही एक बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा जो पौधे लगाये जा रहे हैं, उनके बड़ा होने तक उनकी देखरेख करना भी हमारी जिम्मेवारी बनती है। हालांकि उन्होंने कहा कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में क्वीज, भाषण, स्पीच, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताएं आदि करवाई जानी चाहिए। बार एसोसिएशन के प्रधान अमित कादियान ने आश्वासन दिया कि न्यायिक परिसर में लगाये गये पौधों के बड़ा होने तक देखभाल की जाएगी।