जीरकपुर, 21 जुलाई (हप्र)
गारबेज डंपिंग स्टेशनों को रिहायशी इलाके से बाहर शिफ्ट करवाने की मांग को लेकर रविवार को जीरकपुर नगर परिषद के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान केआर शर्मा, लोकहित सेवा समिति प्रधान सतीश भारद्वाज, रघुनंदन जीव रक्षा दल चेयरमैन हंसराज शर्मा, शालीमार एनक्लेव सोसायटी प्रधान डॉक्टर अजय यादव, मोतिया हाईट्स सोसायटी के पूर्व प्रधान सतीश मेहता और गुलमोहर एवेन्यू सोसायटी प्रधान शिया शर्मा ने नगर परिषद पर आरोप लगाया कि ढकोली क्षेत्र को नरक बनाकर रख दिया है। सभी ने नगर परिषद जीरकपुर को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर अगले 10 दिन के भीतर इन दोनों गारबेज डंपिंग स्टेशनों को रिहायशी इलाके से बाहर शिफ्ट नहीं किया गया, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। आंदोलन में पार्षदों, नगर परिषद प्रधान के घरों, नगर परिषद जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय पर धरने दिये जाएंगे और रोड जाम भी किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद की होगी।
समर्थन में दो घंटे दुकानें बंद रखी
धरने के समर्थन में ढकोली सब्जी मंडी और फाटक से लेकर गुरुद्वारा बाऊली साहिब गुरुद्वारा साहिब तक के दुकानदारों ने दो घंटे अपना कारोबार बंद करके धरने को समर्थन दिया। धरने में न्यू जेनरेशन अपार्टमेंट सोसायटी से विमल गुप्ता, नरेंद्र नागपाल, लीना राठौड़, हेमंत राठौड़, ढकोली से मुकेश सैनी, वेलिंगटन एस्टेट से सुधीर ढींगरा, डॉक्टर लाभ सिंह, सॉलिटियर डिवाइन सोसायटी से प्रधान आरके शर्मा, बलबीर सिंह, गुलमोहर ट्रेडर्स से मदन लाल गर्ग, टेक चंद, हर्मिटेज प्लाजा से अनिल सिक्का, गुरुनानक नगर प्रधान सतीश शर्मा, शालीमार एनक्लेव सोसायटी महासचिव बंसी लाल,सचिव ओमवीर सिंह, आकृति यादव, पूर्व महासचिव मोहिंदर सिंह, एम एस एनक्लेव से सुगंधा सहित ढकोली क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया।