मनीमाजरा, (चंडीगढ़), 21 जुलाई (हप्र)
राज्यसभा सदस्य पद्मश्री संत बलबीर सीचेवाल ने एनजीओ लाइफ केयर फाउंडेशन की प्री-कीमोथेरेपी और प्री-डायलिसिस मुफ्त रक्त परीक्षण सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लंगर-भंडारे लगाने वाले तो बहुत हैं, परंतु जरूरत इस प्रकार की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वालों की ज्यादा है।
वह रविवार को यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। ईको बाबा के नाम से ख्यात संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि गरीब लोग आर्थिक हालातों के कारण इलाज तो दूर, अपने शरीर की स्वास्थ्य जांच तक भी नहीं करवा पाते। किफायती सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित धर्मार्थ संगठन लाइफ केयर फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक अवतार सिंह और जगतार सिंह ने इस विशेष पहल के बारे में विस्तार से बताया।