नरवाना, 21 जुलाई (निस)
नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ नरवाना के विकास कार्यों हेतु 12 करोड़ 63 लाख रुपये के विकास कार्यों की मंजूरी दिलाई है। विधायक रामनिवास ने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को विकास कार्यों की लिस्ट सौंपी थी, जिसके बाद उनकी ओर से मंजूरी प्रदान कर पंचायत विभाग को प्राकलन तैयार करा जल्द से जल्द कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।
गांव उझाना में विकास कार्यों के लिए 19 लाख रुपये, कर्मगढ़ के लिए 35 लाख रुपये, गांव कलौंदा खुर्द के लिए 20 लाख रुपये, गांव खरल के लिए 15 लाख रुपये, गांव हमीरगड रोड के पास गली निर्माण 15 लाख रुपये, पीपलथा रोड के पास लंगर हॉल का निर्माण 25 लाख रुपये, महिला सत्संग हॉल का निर्माण 11 लाख रुपये, गांव खानपुर में 22 लाख रुपये गांव गढ़ी में 6 लाख रुपये, गांव गुरुसर दादा खेड़ा के चबूतरे से लेकर सत्यनारायण खाती के मकान तक गली निर्माण 10 लाख रुपये, गांव जाजनवाला 41 लाख रुपये, गांव डिंडौली जिम हॉल का निर्माण 15 लाख रुपये, गांव दनौदा कलां मांडू पत्ती सामान्य चौपाल की मरम्मत व फर्श निर्माण 5 लाख रुपये, भरत सिंह पुत्र भागचन्द्र के खेत से राजेश पुत्र टेकराम के खेत तक खाल निर्माण 7 लाख रुपये, करतार पुत्र जुगलाल के मकान से भिमेवाला रोड तक गली निर्माण 2 लाख रुपये, शमशेर पुत्र भलेराम के मकान से भिमेवाला रोड तक गली निर्माण 2 लाख रुपये, अम्बेडकर लाइब्रेरी में कमरा निर्माण 5 लाख रुपये, माथुर चौपाल सिंधड़ पत्ती में टेल्स, पत्थर व बिजली कार्य 5 लाख रुपये, गांव दबलैन के लिए 5 लाख रुपये, गांव दाता सिंह वाला के लिए 31 लाख रुपये, गांव धनौरी 42 लाख रुपये, गांव धमतान साहिब 23 लाख रुपये, गांव धरौदी के लिए 16 लाख रुपये, नरवाना शहर कश्यप धर्मशाला का निर्माण 25 लाख रुपये, प्रजापति धर्मशाला का निर्माण 25 लाख रुपये, शहर में सीसी टीवी इंस्टाल कार्य 50 लाख रुपए, नरवाना बार एशोशिएशन में निर्माण कार्य 51 लाख रुपए, धरौदी रोड (काली माता मंदिर के पास) लंगर परिसर में टाइल्स व पत्थर निर्माण 10 लाख रुपये, गांधी नगर वार्ड नं.- 15 मीट मार्केट से लेकर काला बादी के दुकान तक गली निर्माण 10 लाख रुपये, गांधी नगर वार्ड नं. -15 मेशा मिस्त्री के मकान से दिलबाग के मकान तक गली निर्माण 5 लाख रुपये, गांव नेपेवाला में लाइब्रेरी का निर्माण की मांग 12 लाख रुपये, गांव नेहरा के लिए 57 लाख रुपये, गांव पदार्थ खेड़ा बैसाखी सिंह के मकान से वाटर सप्लाई तक 700 मीटर गली निर्माण 8 लाख रुपये, गांव फरैण कलां में 5 लाख रुपये, गांव फुलियां कलां 31 लाख रुपये, गांव फुलियां खुर्द गांव 21 लाख रुपये, गांव बेलरखां लगभग 2 करोड़ 15 लाख रुपये, गांव भाना ब्राह्मण 74 लाख रुपये, गांव मोहालखेड़ा 45 लाख रुपये, गांव राजगढ़ ढोबी 30 लाख रुपये, गांव रेवर 15 लाख रुपये, गांव लोहचब 23 लाख रुपये, गांव सुलेहड़ा धानक चौपाल का पुन: निर्माण 21 लाख रुपये, गांव सैंथली वाल्मीकि लाइब्रेरी का निर्माण 12 लाख रुपये, गांव हथो पंजाबी चौपाल का निर्माण 10 लाख रुपये, गांव हमीरगढ 17 लाख रुपये, गांव हरनामपुरा 63 लाख रुपये के निर्माण कार्य मंजूर हुए हैं।