गुरुग्राम, 21 जुलाई (हप्र)
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की टीम ने रविवार को अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से राजीव चौक फ्लाईओवर के नीचे किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। फ्लाईओवर के नीचे बनाई गई ग्रीन बेल्ट पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से झुग्गियां बसाकर अतिक्रमण किया हुआ था। दो जेसीबी की मदद से 100 झुग्गियों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान काफी पुलिस बल भी तैनात रहा। कार्रवाई के दौरान किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ। लगभग तीन घंटे तक कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के बाद जीएमडीए ने हरित क्षेत्र को दोबारा से अपग्रेड का काम भी शुरू कर दिया है। दस दिनों में ग्रिल लगा दी जाएगी और हरित क्षेत्र का विकसित भी किया जाएगा।