भिवानी, 21 जुलाई (हप्र)
35400 वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी हरियाणा (सीएडब्ल्यूूएस) द्वारा कुरुक्षेत्र में निकाली जा रही शांतिपूर्वक पैदल यात्रा के दौरान लिपिकों से पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया तथा पैदल यात्रा में शामिल कई लिपिकों को गिरफ्तार भी किया गया, जिसके विरोध में सीबीएडब्ल्यूएस से जुड़े लिपिकों ने रविवार को शहर में प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा।
इस मौके पर सीएडब्ल्यूएस जला कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र पानु ने बताया कि लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने का अधिकार सभी को है, लेकिन कुरूक्षेत्र में लिपिकों की गिरफ्तारी सरासर लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में राज्य प्रधान बलजीत जून, राज्य महासचिव सतीश ढ़ाका, भिवानी जिला प्रधान नरेश सिंहमार, भिवानी सचिव अनिल लोहिया, उपाध्यक्ष विजय वर्मा, संगठन सचिव नितिन शोकल, जिला कार्यकारिणी सदस्य दिनेश सांगवान सहित अन्य लिपिकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हे जल्द रिहा किया चाहिए।
पानु ने कहा कि सरकार को चाहिए कि लिपिकों की 35400 की मांग को जल्द पूरा करे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेश के समस्त लिपिकीय वर्ग पंचकूला कूच करने पर मजबूर होंगे व अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर विवश होंगे।