भिवानी, 21 जुलाई (हप्र)
पिछले 13 साल से अधिक समय से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे कंप्यूटर लैब सहायकों का सरकार लगातार शोषण कर रही है। इनकी नियुक्ति सी- डेक मोहाली द्वारा विज्ञप्त मैरिट आधार पर कंपनियों के माध्यम से लगाया गया था। यह बात कंप्यूटर लैब सहायक वेलफेयर-00712 के राज्य प्रधान कर्मजीत सिंधु ने बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कंपनियों ने इन लैब सहायकों का खूब शोषण किया। फिर लैब सहायकों को सरकार में शामिल कर लिया गया, लेकिन इनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। प्रदेश प्रवक्ता प्रेमजीत ने लैब सहायक संगठन पिछले कई महीनों से मांगों को लेकर शिक्षा विभाग में हर रोज चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता प्रेमजीत ने सरकार से मांग की की लैब सहायकों को पक्का किया जाए।