हथीन, 21 जुलाई (निस)
हथीन उपमंडल के गांव मंडकौला में हुए हेतलाल मर्डर केस का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। हेतलाल की हत्या लोहे के संबल से चोट मारकर की गई थी। दोनों युवकों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश कर एक पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार दोनों युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस हत्या में इस्तेमाल स्कूटी और लोहे की रॉड बरामद करेगी। आरोपियों को क्राइम ब्रांच हथीन व थाना हथीन अंतर्गत पुलिस चौकी मंडकोला के ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया। हथीन थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर छतरपाल ने बताया कि 19 जुलाई की रात को मंडकौला गांव के जंगलों में सोते हुए 58 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
इस बारे में मृतक के भाई शिवचरण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका भाई हेतलाल रात को खेतों पर बने कोठरा पर सोता था। बीती 19 जुलाई को भी रोजाना की तरह हेतलाल सोने के लिए खेतों पर गया था। बीस जुलाई सुबह उन्हें एक युवक ने सूचना दी कि हेतलाल की मौत हो गई और उसका शव खेतों पर ही पड़ा हुआ है। वह परिजनों के साथ खेतों पर पहुंचा तो हेतलाल के सिर व अन्य जगहों पर चोटों के निशान थे। शिवचरण की शिकायत पर हथीन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि मृतक अविवाहित था। उसने अपने हिस्से की जमीन को हाल ही में करीब 18 से 20 लाख रुपये में बेचा था। रुपयों के लालच में आकर मृतक के भतीजे डिगंबर उर्फ डिग्गु ने अपने साथी रवि के साथ मिलकर सोते हुए हेतलाल की लोहे का संबल मारकर हत्या की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से स्कूटी एवं लोहे की रॉड बरामद करने के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।