सफीदों, 22 जुलाई (निस)
हरियाणा कान्फेड के चेयरमैन एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने आज अपनी पदयात्रा के दूसरे दिन सिंघपुरा गांव में कहा कि भाजपा ने भ्रष्ट नेताओं की दुकान बंद कर दी हैं। आज हर काम बिना पर्ची और बिना खर्ची के हो रहा है। योग्य युवा मेरिट पर नौकरी पा रहे हैं। सैनी ने आज सिंघपुरा, बहादुरपुर, खरकड़ा, कारखाना, हाट, हरिगढ़, ऐंचरा खुर्द, बागड़ू कलां व बागड़ू खुर्द में ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब पहली बार मनोहरलाल मुख्यमंत्री बने, उन्होंने सबसे पहले भय और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन दिया। मुख्यमंत्री नायब सैनी आम लोगों की शिकायतें सुनते हैं तथा समाधान करवाते हैं। सैनी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से प्रदेश में नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि संजय बिट्टा, संजीव घिमाना पार्षद, महाबीर एमसी, सरपंच प्रमोद कुमार, सरपंच बीरबल, सरपंच वीरेंद्र, रामफल नंबरदार, सरपंच रोशन गुर्जर, सुरेश सरपंच, पूर्व पार्षद विनोद सैनी, राज सैनी, जगत सिंह सरपंच, सुभाष सरपंच, पूर्व सरपंच जयकिशन, सरपंच रोशन गुर्जर, सुनील एमसी, हवा सिंह रोड़, पूर्व सरपंच सुलतान, कारखाना के सरपंच रमेश कुमार, पूर्व सरपंच रणबीर कश्यप आदि उपस्थित रहे।