चरखी दादरी, 22 जुलाई (हप्र)
गांव हड़ौदी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्टाफ सदस्यों पर ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए पीएचसी पहुंचकर धरना शुरू कर दिया। साथ ही आरोप लगाया कि डाक्टर के लिखने के बाद भी दवाइयां नहीं दी जातीं, जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा डीएसपी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत करवाया गया। हड़ौदी के ग्रामीण सोमवार को रामनिवास की अगुवाई में पीएचसी पहुंचे और वहां स्टाफ के व्यवहार को लेकर रोष जताया। ग्रामीण मनोज, सोमवीर, विजयपाल, सुरेंद्र आदि ने कहा कि ग्रामीण यहां तैनात स्टाफ से बहुत अधिक परेशान हैं। उपचार के लोग जो लोग यहां आते है उनके साथ स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वॉय का व्यवहार बेहद खराब है। आरोप लगाया है कि डॉक्टर के लिखने के बाद भी उन्हें दवाई नहीं दी जाती है और उन्हें धमकाकर भगा दिया जाता है। डॉक्टर अभिमन्यु ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि स्टाफ को समझा दियागया है आगे से किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलेगी।