फरीदाबाद, 22 जुलाई (हप्र)
साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक इसी तरह के मामले में युवती से 17 लाख रुपये ठग लिए गए। साइबर थाने में दी शिकायत में सेक्टर-28 में रहने वाली रशैल क्रिस्टीन ने बताया कि उसके पास 22 जून को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम अभिषेक बताते हुए कहा कि वह कूरियर कंपनी में काम करता है। उसके नाम से एक पार्सल ईरान भेजा जा रहा है। इसमें 24 ग्राम एमडीएमए नामक मादक पदार्थ है। इसमें उसका मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है। साथ ही यह भी कहा कि एक शिकायत भी उसके खिलाफ दर्ज की जा रही है। उसने बताया कि आपकी कॉल को पुलिस को ट्रांसफर किया जा रहा है। कॉल पर एक व्यक्ति ने खुद का नाम प्रदीप सावंत बताया और कहा कि वह मुंबई क्राइम ब्रांच से बात कर रहा है। यह सुनकर वह काफी डर गई। इसके बाद कॉल पर जो पुलिसकर्मी बात कर रहा था, उसने कहा कि वह उसकी मदद तभी कर पाएंगे, जब वह स्काई एप पर वीडियो कॉल से बात करेगी। वह तुरंत इस एप से जुड़ गई और वीडियो कॉल की। पुलिसकर्मी बने ठग ने कहा कि आपके खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस बन रहा है। इसके बाद युवती से उसके बैंक खाते की जानकारी मांगी गई और फिर पहले इंटरनेट बैंकिग के जरिये युवती को आईसीआईसीआई बैंक के एप के जरिये लोन के लिए आवेदन कराया गया और कुछ देर में लोन की राशि इनके खाते में आ गई। इस दौरान आरोपी ने उसे बेनीफिशरी अकाउंट में जुड़वाकर लोन के 17 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।