सोनीपत, 22 जुलाई (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने वार्ड-13 की साईंपुरम कॉलोनी की पूर्व में अमृत योजना के अंतर्गत बिछाई गयी सीवरेज लाइन को नए सिरे से 18 इंच सीवरेज लाइन से बदलने के निर्देश दिये हैं।
मेयर ने सोमवार को साईंपुरम की गली नंबर-2 में पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनी। स्थानीय निवासी शिव कुमार ने मेयर को उनकी गली के कुछ हिस्से में नियमित पेयजल आपूर्ति न होने और गली की सीवरेज लाइन अवरुद्ध होने की शिकायत दी। इस पर मेयर ने निगम अधिकारियों को मौके पर जाकर पेयजल आपूर्ति की समस्या का निरीक्षण कर स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्व में अमृत योजना के अंतर्गत बिछाई गयी सीवरेज लाइन को नए सिरे से 18 इंच सीवरेज लाइन से बदलने के निर्देश दिए। मेयर ने निगम अधिकारियों को दोनों समस्याओं का निरीक्षण कर जल्द से जल्द स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान निगम पार्षद संगीता सैनी, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अशोक छाबड़ा, देवेंद्र कुमार, सतीश कुमार, शिव कुमार, दिनेश जांगड़ा, मुकेश, सतबीर वशिष्ठ, तुलसीराम, शमीम, सचिन, शुभम, कुलदीप वत्स,अंकित शर्मा व राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।